Naswiz Company क्या है? फ़ेक या रियल बिज़नेस?
आज के इस लेख में Naswiz Company के बिज़नेस प्लान के बारे में बात करेंगे, जिसके प्रचारक सोनू शर्मा (Top MLM Leader) खुद रहे है।
Naswiz क्या है? और Naswiz Retails का बिजनेस प्लान क्या है? इसपर विश्लेषण करेंगे, तो चलिये शुरू से जानते है।
Naswiz Company क्या है?
Naswiz Retails Private Limited एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसे Naswiz नाम से जाना जाता है। इससे पहले इसे Naswiz Hoildays Private Limited नाम से जानते थे, क्योंकि यह पहले Holidays की सर्विस देती थी।
Naswiz एक समय पर बहुत तेजी से विकसित हुई थी, जिसका बड़ा कारण इसके पूर्ण लीडर सोनू शर्मा थे, जो Naswiz छोड़कर Vestige से जुड़ गए है।
Naswiz Company Details
Company Name Naswiz Retails Private Limited CIN U52399DL2016PTC307914 Date of Incorporation 07 November 2016 Directors SANTOSH KUMAR CHANDRAKAR, MANISH NANDA Head Office Delhi, India Website Myshopwiz.com
Company Name | Naswiz Retails Private Limited |
CIN | U52399DL2016PTC307914 |
Date of Incorporation | 07 November 2016 |
Directors | SANTOSH KUMAR CHANDRAKAR, MANISH NANDA |
Head Office | Delhi, India |
Website | Myshopwiz.com |
Naswiz Business Plan
Nazwiz बिज़नेस प्लान की बात करे, तो MLM कंपनी होने के कारण Naswiz से कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है।
इसमें मुख्यत दो काम करने होते है।
1. प्रॉडक्ट खरीद व बिक्री
इससे जुडते समय कुछ राशि के प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है। Naswiz अपने डायरेक्ट सेलर (डिस्ट्रीब्यूटर) को प्रॉडक्ट MRP से कम कीमत पर देती है।
डिस्ट्रीब्यूटर इन प्रॉडक्ट को आगे बेचकर रीटेल प्रॉफ़िट कमा सकते है।
2. रिक्रूटमेंट
दूसरा काम रिक्रूटमेंट का है, जिसके तहत डिस्ट्रीब्यूटर को अपने जैसे ओर लोगों को कंपनी से अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होता है।
यहाँ पेसिव इनकम मिलती है, यानि जब भी आपकी डाउनलाइन में कोई प्रॉडक्ट की खरीद करेगा, तो उसका कुछ प्रतिशत मुनाफा आपको भी मिलेंगा। जिसे हम आगे इनकम प्लान में समझेंगे।
Naswiz Retails Products
हर एक MLM कंपनी में प्रॉडक्ट सबसे प्रमुख है। क्योंकि प्रॉडक्ट अच्छा नहीं हुआ, तो उसकी बिक्री करना मुश्किल हो जाता है और स्वयं भी प्रॉडक्ट कंपनी से लेना पसंद नहीं करते।
Naswiz में पहले भी प्रॉडक्ट पैकेज होते थे, जिसमें होलिडे पैकेज, सूट लेंथ पैकेज आदि शामिल थे, जो बेहद महंगे और बिल्कुल किफ़ायती नहीं थे।
लेकिन अब Naswiz ने अपने कुछ नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए है और उनके नए पैकेज भी बनाए है। जो निजी रूप से मुझे किफ़ायती नहीं लगते है। इन पैकेज की कीमत 11,000 से लेकर 14,000 रुपये तक है, जिनपर 1000 IP मिलती है। जिसका उपयोग इनकम निकालने के समय किया जाता है।
अभी के समय में बहुत सारी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मौजूद है, जो अभी के समय काफी किफ़ायती प्रॉडक्ट देती है और उनकी पहली खरीद राशि भी कम होती है। जबकि Naswiz आज भी पैकेज पर काम करती है, जो उपभोक्ता को खरीद पर लाभ नहीं देते है।
Naswiz Retails Income Plan
Naswiz Retails बाइनेरी प्लान पर आधारित है, जिसमें 1 के नीचे दो व्यक्ति जुडते है और दोनों लेग यानि लेफ्ट और राइट डाउनलाइन ग्रुप में मैचिंग पर इनकम मिलती है।
Naswiz Retails कंपनी द्वारा 12 प्रकार की इनकम प्रदान की जाती है, जो कि निम्नलिखित है।
- Direct Sale Incentive
- Group Sale Incentive
- Stock Point Profit
- Consistency Profit
- Direct Amount On Alkaline Income
- Leadership Bonus
- Repurchase Income
- Car Bonus Club Incentive
- Travel Bonus Club Incentive
- House Bonus Club Incentive
- Premium Bonus Club Incentive
- Rewards Income
ध्यान रखें, शुरू में आपको सभी इनकम नहीं मिलती है। भिन्न इनकम हासिल करने के लिए कुछ शर्ते होती है, जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है।
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के कारण अब Naswiz Retails समेत किसी भी MLM कंपनी में जुडने की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन अब प्रॉडक्ट खरीदने की जरूरत होती है, Naswiz Retails से आपको औसतन 7500 / रुपये का प्रॉडक्ट पैकेज शुरू में लेना होगा।
हाँ, Naswiz Retails में आपको लोगों को जोड़ना होता है। इसमें दो लेग (लेफ्ट-राइट) होते है, जिसमें लोगो की जॉइनिंग करवानी होती है।
नहीं, Naswiz Retails एक प्रमाणित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो प्रॉडक्ट आधारित और पूरी तरह से लीगल कंपनी है। लेकिन प्रॉडक्ट अनुसार यह कंपनी किफ़ायती नहीं है।
हाँ, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंतर्गत Naswiz Retails के प्रॉडक्ट 30 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन Naswiz Retails से खरीदे प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था में होने चाहिए।
हाँ, Naswiz Retails में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम करने के लिए औसतन 7500/- रुपये के प्रॉडक्ट पैकेज खरदीना जरूरी है।
हमने अपना विश्लेषण Naswiz Retails पर दे दिया है। जुडने के लिए आप स्वयं फैसला ले, किसी के भी दबाव या मजबूरी में ना जुड़ें। सबसे पहले आप इसके प्रॉडक्ट के बारे में जाने और फिर डायरेक्ट सेलिंग को समझते हुए, इसके प्लान का आंकलन करे और फिर कोई कदम उठाए। मेरी राय Naswiz Retails से बेहतर विकल्प भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में मौजूद है।
- JOIN HO NE KE LIYE APKA RESUME OR DETAIL FOR(NAME, AGE, EDUCATION, ADDRESS, MOBILE NUMBER SEND KAR DIJIYE MUJE)
CHIRAG KACHHAD +91 7486962020
#MLM #networkmarketing #directsales #homebusiness #entrepreneur #financialfreedom #workfromhome #successmindset #leadershipdevelopment #teamwork #motivation #goals #lifestyle #opportunity #residualincome #training #marketingstrategy
ટિપ્પણીઓ
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો